वीरपुर बेगूसराय :(निज संवाददाता)बेगुसराय भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा के दिशा निर्देश में मंगलवार को सहकारिता प्रकोष्ठ बेगुसराय के जिला संयोजक छोटेलाल सिंह ने सहकारिता प्रकोष्ठ जिला टीम का विस्तार लिस्ट जारी किया है जिसमें वीरपुर प्रखंड के पर्रा गांव निवासी सह पर्रा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लगातार 25 वर्षो के सचिव, मृदुभाषी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह को सहकारिता प्रकोष्ठ के अहम पद सहसंयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके लिए संजय कुमार सिंह ने बताया कि सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक छोटेलाल सिंह जी को संतुलित टीम बनाने के लिए आभार तथा उन्होंने जिस विश्वास के साथ हमें ये दायित्व दिया है हम अपने दायित्व को उनके विश्वास पर खड़ा उतारने का हर संभव प्रयास करूंगा।वहीं वीरपुर पूर्वी के गंगा डेयरी के संचालक मुकेश कुमार सिंह को कार्य समिती बेगुसराय विधानसभा का दायित्व दिया गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोनों नवनियुक्त सदस्यों को लगातर बधाई और संयोजन छोटेलाल सिंह के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।