लो
रविशंकर प्रसाद सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक,बेगूसराय:मूर्तिकला के क्षेत्र में बिहार प्रसिद्ध मंसूरचक के सांस्कृतिक गौरव को आगे बढ़ाने में शिक्षक स्व. बासुकी बाबू का अतुलनीय योगदान रहा है।मंसूरचक के विकास हेतु उनके सपने और संकल्पों को हमसब मिलकर पूरा करेंगें, यही बासुकी बाबू के प्रति हमलोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ये बातें राज्यसभा के माननीय सांसद प्रो. डॉ. राकेश सिन्हा ने बेगूसराय ज़िले के उच्च विद्यालय मंसूरचक एवं बागवाड़ा के शिक्षक रहे स्मृतिशेष बासुकीनाथ सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर बछवाड़ा विकास मंच द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सोमवार की संध्या कही।प्रखंड क्षेत्र के नरनारायण सिन्हा उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने कहा की बासुकी बाबू जैसे विरल व्यक्तित्व सदियों में पैदा होते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष सह सेवानिवृत शिक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ़ भरोसा सिंह ने एवं संचालन सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन का सांसद राकेश सिन्हा, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश राय, पूर्व डी. एस. पी. सुनील कुमार, भाजपा नेता बलराम सिंह, एस. एन. एन. आर. कॉलेज चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, गोविंदपुर दो के मुखिया राममूर्ति चौधरी, प्रभाकर कुमार राय आदि ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर एक सौ एक शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को “बासुकी बाबू शिक्षारत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने बासुकी बाबू की स्मृति में सांसद से उच्च विद्यालय मंसूरचक परिसर में रंगमंच की माँग रखी जिसे पुरा करने का आश्वासन सांसद ने दिया।सम्मानित होने वालों में हरेंद्र चौधरी,शांति सिंह,शैलेन्द्र ईश्वर, रामकुमार ईश्वर, चंद्रशेखर चौधरी, महादेव चौधरी, सुरेंद्र ईश्वर,पूनम कुमारी, चित्रलेखा देवी,रामबिलास दास, उदय शंकर सिन्हा,राकेश ईश्वर, प्रो सत्यसंध भारद्वाज, प्रो पी के झा प्रेम, संजय कुमार, राजगीर साहू, धर्मेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, सुमन ईश्वर, शत्रुघ्न राय, भीम कुमार, ऐनुल अंसारी, राम अहलाद सहित एक सौ शिक्षक थे। मौके पर बछवाड़ा विकास मंच के अध्यक्ष सरोज कुमार चौधरी,पूर्व मुखिया डॉ.शुभकान्त ईश्वर, राकेश कुमार महंथ,भाजपा बछवाड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, राजू कुमार राजा, संजय प्रकाश शर्मा, राजदेव पासवान, राजीव कुमार, संजय कृष्ण बाबा, अमरेश शिशिर, धीरज उपाध्याय, मनोहर सिंह, पंकज पाराशर, बबलू आनंद, पप्पू साह आदि थे।पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया।