मेले में तैनात दिखे पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट।
ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपु , बेगूसराय : भगवानपुर बाजार स्थित दहिया दुर्गा मंदिर में पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लोगों ने मंदिर परिसर पहुंच माता को प्रसाद चढ़ाया एवं उज्वल भविष्य की कामना की । मेला को शांति पूर्ण सफल बनाने के लिए भगवानपुर थाना के अपर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी तरुण भारद्वाज पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे ।इधर पूजा समिति के उमेश म्हंथ ,पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश राय, अमलेश कुमार चुन्नू, निशांत भारद्वाज,सुमित कुमार,कैलाश राय, सहित मेला को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।