बेगूसराय :जिला पुलिस विभाग के 17 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिल गई है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी योगेन्द्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया एवं सदर डीएसपी अमित कुमार ने सभी इंसपेक्टर को रैंक बैच प्रदान कर नई सेवा शुरू करने की शुभकामना दी।एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय के लिए आज खुशी का दिन है कि यहां पदोन्नत इंस्पेक्टर को और ऊर्जा, ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से बिहार पोलिस तथा आम जनता की सेवा करने का दिशा-निर्देश दिया गया है, अभी ये अपने वर्तमान जगह पर तैनात रहेंगे,ट्रैक रिकॉर्ड के अनुसार उनकी अन्य जगहों पर प्रतिनियुक्ति की जाएगी।एसपी ने बताया कि बिहार में लंबे समय से लंबित पदोन्नत का कार्य डीजीपी के प्रयास से संभव हो पाया. किया गया. इससे मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी ।इंस्पेक्टर बने एसएचओ को भी अब मामलों के अनुसंधान की जिम्मेदारी दी जाएगी।इससे जनता को न्याय जल्दी मिलेगा। सभी प्रकार के कार्रवाई में तेजी आएगी.कानून व्यवस्था मजबूत करने और विधि-व्यवस्था संधारित करने में सहूलियत होगी. मद्य निषेध, लॉ एंड ऑर्डर एवं साइबर सेल के काम में भी मजबूती मिलेगी, इन लोगों की सेवा लिया जाएगा। लंबा कैरियर अनुभव और कार्य क्षमता के अनुसार नई जगह पर तैनाती की जाएगी. बेगुसराय जिला पुलिस को 17 इंस्पेक्टर मिलने से अपराध नियंत्रण सहित सभी कार्य में तेजी आएगी. पुलिस के पास न्याय और विधि व्यवस्था के लिए आने वाले आम जनता को सहूलियत मिलेगा।