वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदाबभनगामा में 27जुलाई को विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें तीन लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसमें नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को करीब 62507 रुपए की नुकसान हुआ है। जिसकी जानकारी तिलरथ के कनीय विद्युत अभियंता मिलिंद कुमार ने वीरपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि विद्युत ऊर्जा के बकाया राशि के कारण लोगों का विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गई थी लेकिन मैदाबभनगामा के श्याम कुमार मालाकार, मोहम्मद जेनुल हक के पुत्र मोहम्मद मिनाजुल हक एवं सांवरी गांव निवासी परमेश्वर तांती के पुत्र सुलो तांती को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया है। इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।