वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर थाना क्षेत्र में दो जगह (वज्रपात) ठनका गिरने की जानकारी मिली है जिसमें वीरपुर पूर्वी पंचायत की एक 40 वर्षीय महिला की मौत ठनका की चपेट में आने से हो गयी। जबकि जगदार पंचायत के मुरादपुर में भी एक ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने की जानकारी मिली है जिसमें कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वीरपुर पूर्वी के मृतक महिला की पहचान वार्ड संख्या 6 निवासी मो किस्मत की 40 वर्षीय पत्नी नजमून खातून के रूप में हुई है। नजमून खातून वीरपुर उच्च विद्यालय के पीछे पकड़ी बहियार स्थित खेत में काम करने गयी थी। बारिश शुरू होने के कारण वह घर लौट रही थी। इसी क्रम में अचानक ठनका की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई । मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों को रो रोकर बुरा हाल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र है एवं इनके पति मोहम्मद किस्मत दिल्ली में मजदूरी करते हैं। जानकारी मिलते ही वीरपुर के अंचलाधिकारी ललिता कुमारी, थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ,राजस्व कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की ।घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, समाजसेवी अभिनव गुप्ता, विपिन पासवान, मोहम्मद खालिद समेत कई लोगों ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। साथ ही अंचलाधिकारी से उचित सरकारी सहायता की मांग की।