मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
मंसूरचक पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी स्व ठक्को महतों के 24 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार महतों की करंट लगने से मौत हो गयी।बताया जाता है कि ये घटना शनिवार की शाम में घटी।मृतक अपने घर में काम कर रहा था इसी दौड़ान वो करंट की चपेट में आ गया।परिजनों ने गंभीर अवस्था में ईलाज के लिये अस्पताल ले गये जहां युवक की मौत हो गई।मृतक शादी शुदा था और छह माह का एक बेटा है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सबों का रो रो कर बुरा हाल था।