मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड प्रशासन ने थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च नवटोल आगापुर,कस्टोली,समसा,फाटक चौक,अहियापुर तेमूहां, गुरदासपुर,मिल्की व साठा आदि जगहों में गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बकरीद का पर्व लोग शांतिपूर्ण तरीके से मनायें।उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान गङबङी करने वालों पर कारवाई की जायेगी।फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष के साथ सीओ ममता,एएसआई धनंजय पांडेय, मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस बल आदि शामिल थे।