मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के बीरगंज गांव में बकाया पैसा मांगना पड़ा् मंहगा वकायेदार ने मारपीट कर किया बुरी तरह से घायल। बीरगंज गांव निवासी स्वर्गीय अशरफी महतो के 42 वर्षीय पुत्र उमेश महतो को ग्रामीण पड़ोसी श्रवण राय के यहां वर्षों से पन्द्रह हजार रुपया बकाया था जिसे मंगने पर टालमटोल किया जा रहा था। मंगलवार की शाम उमेश ने पुनः किया श्रवण को किया तगादा इसी दौड़ान दोनों के बीच नोक झोंक एवं बहस बाजी भी हो गयी। उक्त घटना के कुछ देर बाद ही श्रवण अपने भाई आदि के साथ मिलकर एकाएक उमेश के घर पर हमला बोल मारपीट करने लगा बीच-बचाव करने आये घर के लोगों के साथ भी मारपीट किया बाद में ग्रामीणों के पहुंचते ही सभी वहां से फरार हो गये ग्रामीणों एवं पड़ोसियों द्वारा घायल उमेश को मंसूरचक अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। मंसूरचक पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी।