बरौनी. पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंक्शन पर खड़ी ट्रेन संख्या 13019 बाघ एक्सप्रेस के एस थ्री बोगी के शौचालय के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित शराब की खेफ बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि 12 बोतलें बियर एवं 2 बोतलें अंग्रेजी शराब की खेफ को बरामद किया गया. उक्त बरामदगी अंचल रेल निरीक्षक राम प्रबोध यादव के नेतृत्व में गठित एलटीएफ थ्री टीम द्वारा लावारिस स्थिति में की गयी. इस वाबत अज्ञात शराब तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज पुलिस द्वारा मामले कि छानबीन की जा रही है.