भगवानपुर ,बेगूसराय : प्रखण्ड कार्यालय के सामने दो वर्ष पहले पंचायत समिति अंश के पंचम वित्त आयोग की राशि से 29 लाख 27 हजार 200 की लागत से दो वर्ष पहले बने शॉपिंग कम्पलैक्स इन दिनों केवल शोभा की वस्तु बन रह गया है । इस शिपिंग कम्पलैक्स का निर्माण पूर्व प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार के अथक प्रयास से करवाया गया था इस कार्य के अभिकर्ता जे एस एस जितेंद्र कुमार थे जो अब तक शॉपिग कम्पलैक्स के कार्य होने के बाद हैंड ओभर अभी तक नही किये हैं । जिससे इस शापिंग कम्पलैक्स में बने 14 रूम का आवंटन नही किया जा सका है ।अपने रोजगार के लिए रूम लेने की चाहत रखने बाले बेरोजगार युवकों का चाहत पर पानी फिर रहा है वही स्थानीय दुकानदार ने बताया कि हम लोग जैसे तैसे दुकान चलाते हैं अगर शॉपिंग कम्पलैक्स में एक रूम मिल जाता तो बहुत अच्छा होता ।वही इन दुकानदारों एवं बेरोजगारों की समस्या पर चिंतित राजद के वरिष्ठ नेता निर्माण प्रसाद यादव , रणधीर वर्मा , जिलपार्षद दिनेश चौरसिया सीपीआई नेता अशोक राय, कांग्रेश नेता शंभु राय ने बीडीओ एस डीओ ,एवं डीएम से इस समस्या का निदान करने की मांग की है । इधर इस सम्बंध में बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि इस कार्य के अभिकर्ता जे एस एस जितेंद्र कुमार हैं उन्होंने अभी तक कार्य के बाद हैंड ओभर नही किए हैं हैंड ओभर के बाद सरकारी प्रक्रिया के तहत रूम का आवंटन किया जाएगा ।साथ ही उन्होंने बताया कि जो जिला परिषद में प्रक्रिया होती है वही प्रक्रिया यहां भी रहेगा । वही अभिकर्ता जितेंद्र कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा की ओभरसियल को एमबी बुक करने के लिए दिए हैं अभी तक एमबी बुक नहीं किए हैं जिसके कारण शॉपिंग कम्पलैक्स का हैंड ओभवर नहीं हो सका है।