विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का किया निरीक्षण ।
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत चिलिमिल पंचायत के वार्ड संख्या-11, वार्ड संख्या-13 एवं वार्ड संख्या-14 में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित
विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत वार्ड-11 में निर्मित एवं संचालित जल-मीनार का निरीक्षण किया तथा स्थानीय नागरिकों से योजना क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान
स्थानीय नागरिक द्वारा बताया गया कि वार्ड-11 में नल-जल योजना के तहत कुल 175 घरों को कनेक्शन प्रदान किया गया है तथा प्रतिदिन दिन में तीन बार जल उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, इस क्रम में स्थानीय
नागरिक यासमीन खातून द्वारा उनके घर के समीप सप्लाई पाईप में गड़बड़ी की शिकायत करने पर जिलापदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेगूसराय सदर को अविलंब मरम्मती करवाने का निर्देश देने के साथ ही
आईओटी मशीन के बेहतर रख-रखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान ही जिला
पदाधिकारी ने जल-मीनार परिसर के समीप कुछ वर्ष पूर्व निर्मित पक्की नाले की आवश्यक साफ-सफाई कर निकासी को सुनिश्चित करने साथ-साथ निकासी स्थल पर सोख्ता निर्माण करने का भी निर्देश दिया। जिला
पदाधिकारी ने चिलिमिल पंचायत के वार्ड संख्या-13 एवं वार्ड संख्या-14 में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्यों का भी जायजा लिया तथा इस क्रम में वार्ड संख्या-13 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-2020 में मनरेगा अंतर्गत किए गए वृक्षारोपण के कार्यों का जायजा लिया जहां उन्होंने महोगनी, आम आदि सहित अन्य फलदार वृक्षों को लगा पाया।
इस दौरान उन्होंने वृक्षों के रख-रखाव के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने वार्ड संख्या-
14 में मदरसा परिसर में पेबर ब्लॉक संस्थापन संबंधी कार्यों का भी जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेगूसराय सदर, अंचलाधिकारी, बेगूसराय सदर सहित अन्य संबंधित
पदाधिकारी मौजूद थे।