बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक जी डी कॉलेज के दिन कर सभागार में आयोजित की गई l बैठक में विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर भव्य संदेश यात्रा, वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में 31,000 पौधा लगाने , शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा , सदस्यता अभियान ,कॉलेज इकाई गठन एवं प्रदेश अभ्यास वर्ग सहित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया l बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्षों के इतिहास में कई राष्ट्रीय महत्व के आंदोलन एवं कार्यों को अंजाम दिया है , उसी प्रकार 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर नगर इकाई के द्वारा भव्य संदेश यात्रा निकाला जाएगा जिसमें 500 छात्र – छात्रा को-ऑपरेटिव कॉलेज से निकलकर हर हर महादेव चौक, जीडी कॉलेज होते हुए महिला कॉलेज तक जाएंगे l नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राजा जीत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने वैचारिक दर्शन के अनुरूप हमेशा छात्र हितों में संघर्ष करते रही है और परिषद की मूल भावना में भी छात्र हित एवं राष्ट्रहित का विचार नजर आता है , इसलिए दुनिया के कई देशों के छात्र छात्रा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रवादी विचारों से ओतप्रोत होते रहते हैं l जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बार जिले में 31,000 पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने सभी प्रखंड इकाई में वृक्ष मित्र के मदद से 10 जुलाई से 20 जुलाई तक वृहद पौधारोपण करेगी एवं उसके उपरांत जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों के शिथिल पड़ने के खिलाफ उग्र आंदोलन भी करेगी l विभिन्न महाविद्यालयों में अब इंटर , स्नातक के नए सत्र में नामांकन प्रारंभ हो रहे हैं l छात्र-छात्राओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है किंतु सुविधा के नाम पर महाविद्यालय प्रशासन उन्हें झूठा दिलासा दे रही है l जिसके लिए एक मजबूत संघर्ष की जरूरत है जिसका नेतृत्व विद्यार्थी परिषद करेगा l नगर सह मंत्री शांतनु कुमार एवं कार्यालय मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से निरंतर सेवा कार्य जारी रखती है जिसका प्रतिफल है कि एसएफडी , एसएफएस , रक्तदान समूह सहित कई सहयोगी शाखाएं संचालित होते रही है l कॉलेज सोशल मीडिया प्रभारी प्रह्लाद कुमार एवं तपन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जिले के सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में इस बार सदस्यता अभियान को लेकर कार्य करेगी एवं सभी प्लस टू विद्यालयों में हम एक मजबूत इकाई का गठन भी करेंगे एवं उसके उपरांत कॉलेज इकाई का गठन भी किया जाएगा l साथ ही इस बार बेतिया में आयोजित हो रहे प्रदेश अभ्यास वर्ग में बेगूसराय जिले से 10 छात्र एवं पांच छात्रा भी भाग लेने जाएंगे lमौके पर एनसीसी प्रमुख नीतीश कुमार ,सूरज कुमार , उज्जवल कुमार ,गौरव ,राहुल ,सोनू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे l