बेगूसराय : शरीर को स्वस्थ्य और मन को शांत रखने के लिए दुनिया भर के ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं दुनिया भर में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है आज पूरा विश्व आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है । इसी कड़ी में मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के शताब्दी मैदान में जयमंगला परिवार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें योग की महत्ता पर बल दिया गया ।
इस मौके पर सुबोध कुमार सिंह ने योग के महत्ता पर बल देते हुए कहा कि आज के आधुनिक दौर में व्यस्तता के बीच शरीर को निरोग और स्वस्थ रखने में योग सभी की मदद करता है. शारीरिक और मानसिक प्रकार की सभी बिमारियों को शरीर से दूर रखने के साथ ही योग सभी के जीवन पर पॉजिटिव प्रभाव छोड़ता है. रोजाना योग करने से शारीरिक और मानसिक ऊर्जा में विकास होने के साथ ही तनाव और डिप्रेशन भी कम होता है ।
मौके पर देवनिरंजन भारती , दिलीप शर्मा , विजय सिंह , शिशुपाल सिंह , सुबोध कुमार , बब्बन सिंह सहित जयमंगला यूथ कल्ब के मनीष कुमार , सूली , सत्यम कुमार सहित कई युवा मौजूद थे ।