बेगूसराय :8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी बरौनी ने मंगलवार को एनटीपीसी बरौनी नगर परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस भवन में अपने कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों के लिए योग सत्र का आयोजन किया। योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक, (एनटीपीसी बरौनी) श्री केएस सुंदरम और श्री राजीव कुमार (योग प्रशिक्षक, मुंगेर) के स्वागत के साथ हुई। । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एनटीपीसी बरौनी के कर्मचारी कल्याण संघ ने अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए इस वर्ष का विषय है- “मानवता के लिए योग”। 5 दिवसीय योग शिविर का संचालन राजीव कुमार (योग प्रशिक्षक, मुंगेर) करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर को चिह्नित करते हुए, उन्होंने विभिन्न लाभकारी योग आसनों और प्राणायामों के साथ प्रतिभागियों को प्रदर्शन और मार्गदर्शन करके योग शिविर की शुरुआत की । सुंदरम ने कहा कि- योग, सदियों पुरानी पारंपरिक प्रथा, शरीर और मन के बीच एक स्वस्थ जुड़ाव को प्रोत्साहित करती है। यह मन को शांत करता है, विभिन्न शारीरिक विकारों को दूर करने में सहायता करता है और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देता है। इसके महत्व और राष्ट्रों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को स्वीकार करते हुए, संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया और उसके उपरांत प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र के उद्घोषणा के क्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव मनाया जाता है। एनटीपीसी बरौनी अगले 5 दिनों के लिए योग दिवस समारोह मनाएगा, जिसमें प्रत्येक दिन दो योग सत्र होंगे। कार्यक्रम में भाग लेते हुए एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री के एस सुंदरम ने योग का संदेश फैलाने के लिए एनटीपीसी कर्मियों की सराहना की। उन्होंने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के महत्व पर भी जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन बेहद व्यवस्थित तरीके से किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने अच्छी संख्या में भाग लिया।