भगवानपुर, बेगूसराय :मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय में नल जल योजना को भी शामिल किया गया था, ताकि हर वार्ड में नल का जल लोगों को मिले, जिससे जल की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके. लेकिन सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में सुमार नल-जल योजना ग्रामीण क्षेत्र में विफल साबित होता दिख रहा है. ऐसा ही मामला प्रखंड के चंदौर पंचायत के वार्ड संख्या चार में सामने आया है. जहां जलापूर्ति के लिए बने जलमीनार इस वार्ड के शोभा बढ़ाने का काम कर रही है. इसको लेकर वार्ड सदस्य सावित्री कुमारी ने बीडीओ को एक आवेदन देकर बताया है कि चंदौर पंचायत के वार्ड संख्या चार में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के द्वारा नल जल योजना का कार्य किया गया था, जो बीते एक वर्ष से जलापूर्ति बंद है. जिससे उक्त वार्ड में इस भीषण गर्मी में पानी की घोर किल्लत हो गई है. वार्ड सदस्य सावित्री कुमार ने बीडीओ को आवेदन देकर बंद पड़े जल मीनार को चालू करवाने की मांग किया है.
वहीं बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, मेरे द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया है, जल्द ही जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा.