कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
सामस्तीपुर : बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है l होली के दिन शनिवार को भागलपुर में 04, मधेपुरा में 03 तथा बांका में 06 लोगों की शराब पीने से संदिग्ध मौत हो गई है l अस्पतालों में एडमिट कई मरीज गंभीर हालत में हैं जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब हो गई है l प्रदेश में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का सिलसिला लगातार जारी है l घटना के बाद राजद ने प्रदेश की नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है l ऐसे में अब राजद के पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं l उन्होंने इन घटनाओ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है l सरकार को घेरते हुए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। राजद के प्रांतीय नेता ने आगे कहा, ‘मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस पूरी घटना की उच्च स्तरीय जाँच हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो, दोषियों व ज़िम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो