वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के डीहपर पंचायत के एक गांव से 18 वर्षीया लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार वह एक फरवरी से ही घर से गायब है। उसके पिता ने वीरपुर थाने में मुजफ्फरा के मुकेश कुमार चौधरी,आलोक कुमार और अशोक कुमार सोनी के खिलाफ अपहरण का आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि तीनों अभियुक्तों ने जबरन उसकी पुत्री को गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।