मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है मिथिला का हृदयस्थली मधुबनी हमेशा से शांति के लिए प्रसिद्ध रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मधुबनी अपराधियों का केंद्र विंदु बनता जा रहा है। आए दिन हत्याकांड, बलात्कार, लूट, शराब माफियाओं बढ़ता मनोबल, राहजनी, छीनाझपटी, चोरी आमबात हो गई है। मधुबनी पुलिस चैन की नींद में है, और रूटिंग काम कर इतिश्री कर रही है।
पिछले दिनों जिला मुख्यालय के पुरानी बस अड्डा से रात के 9 बजे ही बीच सड़क से एक लड़की को रिक्शा से अपहरण कर अपराधियों ने समीप में ही गैंगरेप किया गया। कहा तो यहां तक जाता है कि प्रमुख अभियुक्त को पुलिस मोटी रकम लेकर भगाने का काम किया है, जो जांच का विषय है। शहर में ही पिछले दिनों ऑफिसर कालोनी में एक महिला के साथ बलात्कार कर हत्याएं हुई थी, जिसका आज तक उद्भेदन नही हो सका। तीन रोज पहले स्टेडियम रोड में गोलीबारी हुई, जिससे शहर एवं जिला के लोग डरे एवं सहमे हुए है। अब अपराधी मधुबनी में आर्म्स भी बेचने पहुंच रहा है, यह सभी मधुबनी पुलिस की निष्क्रियता का ही प्रतिफल है। मधुबनी पुलिस अपनी नकामी छुपाने के लिए शहर में सभ्रांत, सामाजिक, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने लगा है।
जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय कुमार झा, भोला के संकटमोचन स्थिति आवास पर रात के एक बजे बिना कोई सर्च वारंट, बिना कोई झंझट के, मुकदमा के तलाशी की। न उसमें महिला पुलिस थी और घर के समान को तहसनहस कर दिया। तब जबकि विजय कुमार झा घर नही थे, जिसमे न ही किसी प्रकार की अवैध सामग्री बरामद हुई।
प्रो० झा ने आज इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर में हुए जघन्यतम घटनाओं के अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए स्पेशल कोर्ट का गठन एवं स्पीडी ट्रायल कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा हो कि मांग किया है, साथ ही पीड़िता परिवार बालों को सुरक्षा एवं मुआबजा देने की मांग किया है. साथ ही सरकार से निकम्मी मधुबनी पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग किया है।