आलोक कुमार की रिपोर्ट
गोपालगंज।जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर राजवाही गांव के बीच स्थित पुल पर एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार किसान को रौंद दिया। किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी किसान को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज इमरजेंसी वार्ड में किया जा रहा है। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई।लोग धक्का मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया और उसकी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बाइक सवार इलाज कराने की बात का सदर अस्पताल में पहुंचा और वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जादोपुर थाना क्षेत्र के अवध नगर गांव के रहने वाले किसान विक्रम महतो अपने खेत में काम करने के लिए साइकिल से जा रहे थे। इस बीच में जैसे ही जादोपुर व राजवाही गांव के बीच स्थित पुल पर पहुंचे कि तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए।इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा है। वहीं परिवार के सदस्य भी सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं। जहां डॉक्टरों की देखरेख में किसानों का इलाज किया जा रहा है।