कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत शुम्भा डयोढ़ी में सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर से कुचलने से 2लोगो की मौत एवं 1को घायल होने पर मृतक के परिजनों ने शुम्भा डयोढ़ी में ही सिंघीया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क को जाम किया मृतक के पिता सतो पासवान के द्वारा सिंघीया थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल को लिखित आवेदन दिया गया कि धक्का मारने वाले ट्रेक्टर पंकज सिंह का ही था उक्त गाड़ी को जप्त कर चालक को भी गिरफ्तार किया जाय एवं मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिया जाय। थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल द्वारा कार्रवाई करने की आश्वासन दिए जाने के बाद लोगो ने जाम हटाये ।मौके पर एएसआई सुबोध कुमार एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर भी मौजूद थे विदित है कि कल सोमवार के दिन बाइक और ट्रेक्टर की टक्कर में शुम्भा डयोढ़ी के ही सतो पासवान के पुत्र रामकरण पासवान,प्रेमलाल राम के पुत्र सुनील राम का मौत घटना स्थल पर ही हो गया था तथा दिलीप पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिये सिंघीया पीएचसी में एडमिट करवाया था स्थिति गंभीर रहने पर डॉ ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिए जहाँ इलाज चल रहा है