संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिन्दपुर गांव में घटिया सड़क बनाए जाने के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए। संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में मनमानी बरते जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने के समर्थन में नारेबाजी की। आक्रोशित ग्रामीण मो आविद,मो हसमत,बबन झा,शंकर यादव,अरविन्द कुमार,मो साकिब,विकेश झा,मो आजम,मो शहजादा,मो मोकर्रम,नरेश सहनी,सुजीत कुमार,मो अफरोज,रणधीर राज,रेहाना खातुन,मो बसीम आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहबलपुर शिव मंदिर से जिन्दपुर गांव तक सम्पर्क पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। किन्तु निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता काफी कमजोर है। लोगों ने कहा कि 19 फीट सड़क बनाए जाने के बजाय केवल 12 फीट ही चौड़ाई दी जा रही है। सड़क में मिट्टी भी नहीं के बराबर दी गई है। जैसे-तैसे काम निबटाया जा रहा है। लोगों ने कहा कि इस मामले में उन्होंने संवेदक से बात की तो उन्होंने गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन दिया था। पर कोई सुधार नहीं की गई। निर्माण कार्य में की जा रही धांधली के खिलाफ अब ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ,डीएम और बीडीओ को आवेदन दिया है। इसमें सरकार द्वारा निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार रोड बनाए जाने की मांग की गई है। लोगों ने कहा है कि वे मानक के अनुसार काम चाहते हैं। यदि सरकार द्वारा तय स्टीमेट के आधार पर काम नहीं किया गया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।