बिथान थाना क्षेत्र के ग्राम पुसहो के घनश्याम पंडित पिता स्व जीवछ पंडित के घर में चोरों ने ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश कर रखे समान को चोरी कर भाग निकला । शिक्षक ने बताए कि हम दोनों पति पत्नी अक्सर समस्तीपुर में ही रहते हैं । शिक्षक 5 जनवरी 2022 को अपने घर पुसहो आये थे और 6 जनवरी 2022 को समस्तीपुर चले गए और अपना ड्यूटी निभाने लगे ।। इसी बीच में शिक्षक के घर में चोरी की सूचना मिला । शिक्षक ने बताए कि घर में रखे आठ हजार रुपये , कान का आभूषण , दो सोने का अंगुली , कलसी , पीतल का बर्तन लगभग एक लाख से अधिक का बर्तन होगा । शिक्षक घनश्याम पंडित पी0 आर0 इंटर विद्यालय कर्पूरी ग्राम समस्तीपुर में माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है । तथा पत्नी भी समस्तीपुर में ही परीक्षा डियूटी में हैं ।