मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के तेमुहां गांव से देशी महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। अपार युवक की पहचान गांव निवासी रोहित कुमार चौधरी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में किया गया। मंसूरचक थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौड़ान एक युवक हाथ में प्लास्टिक डिब्बा लेकर जा रहा था पुलिस गाड़ी देखते ही भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। ढाई लीटर बरामद सामग्री की जांच पर देसी महुआ शराब की पुष्टि होने पर बिहार शराब अधिनियम के तहत आरोपित कर गिरफ्तार युवक को सोमवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।