संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड को कचरा से मुक्त करने के लिए प्रशानिक स्तर पर कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है जिसके तहत वीरपुर पुर्वी एवं वीरपुर पश्चिम पंचायत में कचरा प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है जिसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला ने बताया कि वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत को कचरा से मुक्त करने के लिए उसका प्रबंधन करने का काम शुरू कर दिया गया है जिसमें पहले चरण में वीरपुर पश्चिम एवं पुर्वी पंचायत में स्थल निरीक्षण किया गया है।वीरपुर पश्चिम के लिए पंचायत के वार्ड संख्या 11 में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे बलान नदी के समीप जबकि वीरपुर पुर्वी पंचायत के लिए पंचायत के वार्ड संख्या पांच में सामुदायिक भवन श्री पासवान के घर के समीप स्थल का निरीक्षण किया गया है।मौके पर प्रभारी बीपीआरओ नीतीश कुमार, मुखिया त्रिपुरारी कुमार, रामप्रवेश सिंह मौजूद थे।