कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
रोसड़ा अनुमंडल के बिथान थाना परिसर में लगभाग चार हजार लीटर देशी शराब को सर्किल इंस्पेक्टर हारुण राम के उपस्थिति में नस्ट किया गया । उपस्थित थानाध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन , प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार यादव , अंचल अधिकारी विनोद कुमार तथा अन्य कर्मी ।