कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
सिंघिया:प्रखंड क्षेत्र के बहदुरा गांव में गुरुवार की रात अचानक लगी आग के कारण एक घर जलकर राख हो गया।इस अगलगी की घटना में घर में बंधी एक गाय आग से बुरी तरह झुलस गए। घटना में हजारों की क्षति होने का अनुमान है।ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के विषय में बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे घर में लगे घुरे के चिन्गारी से अचानक आग लग गई।देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और धू धू कर जलने लगा। आग की लपेटें इतने तेज थी कि लोगों वहां पहुंच पाना मुश्किल था।फिर भी ग्रामीणों ने आनन फानन में पहले घर में बंधी गाय को किसी तरह से निकाला।वैसे तब तक गाय बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गए। स्थानीय स्तर पर गाय की इलाज किए जा रहें हैं।वहीं आग पर काबू पाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करने पड़े। पीड़ित रूकसिन्दा खातून ने बताया कि गाय समेत घर में रखा हजारों का समान जलकर नष्ट हो गया है।पीड़ित ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।