मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक के निकट सोमवार की रात गस्ती के क्रम में पुलिस गाड़ी को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस बल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोविंदपुर गांव निवासी प्रकाशी सदा के पुत्र शंभू सदा के रूप में किया गया। उक्त युवक से बरामद डब्बे की जांच पड़ताल के जाने पर उसमें ढाई लीटर देशी महुआ शराब पाया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने उक्त युवक पर बिहार शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।