प्रिंस कुमार मिठू/मधेपुरा ब्यूरो : जिले के पुरैनी एवं चौस प्रखंड क्षेत्र में दसवें चरण मे कुल 22 पंचयत मे पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन कि तैयारी पूर्ण। पंचायत चुनाव को भयमुक्त वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों मे लगातार फ्लैग मार्च कर रही है।
पुरैनी एवं चौसा प्रखंड में बुधवार को दशवें चरण में मतदान होना है। मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर एक हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को लगाया गया है। 22 पंचायतों में होगा चुनाव प्रखंड की 22 पंचायतों में आज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वहीं दोनों प्रखंड के पंचायत के चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल सेक्टर की संख्या 24, कलेक्टर संख्या 5, कुल सुपर जोन की संख्या 2, कुल दशम चरण की चुनाव में कुल पुलिस पदाधिकारी की संख्या 232, महिला सिपाही 50 कुल सिपाही 226, कुल होमगार्ड की संख्या 441, चौकीदार की संख्या 300.
वहीं दोनों प्रखंड के पंचायतों मे की गई कार्रवाई मे अब तक 107 धारा की कार्रवाई 16 289 व्यक्तियों पर की गई है जिसमें से 8897 व्यक्ति पर प्रबंध पत्र की गई है। तथा 87 व्यक्ति पर सीसीए के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अब तक 381शस्त्रों का स्थापन किया गया है तथा 181 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।
वहीं मधेपुरा जिला में अवैध हथियार, पब्लिक शराब के खिलाफ अभियान में अभी तक 29 सत्र सशस्त्र 58 कारतूस एवं 27800.585 लीटर अवैध मादक द्रव्य की जब्ती की गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।