रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। पुलिस महकमा द्वारा बुधवार को शराबबंदी कानून को और भी शख्ती से लागू करने के लिए लौकहा खुटौना और ललमनियां के चौकीदारों की परेड आयोजित की गयी जिसका नेतृत्व फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने किया। ये कार्यक्रम थाना परिसरों में आयोजित किये गये। लौकहा थाना में प्रभारी संतोष कुमार मंडल द्वारा परेड संचालित किया गया जिसमें 30 चौकीदार और सअनि अनिल कुमार, सूरज कुमार सिंह, सुनीता कुमारी एवं रामप्रवेश प्रजापति शामिल हुए। खुटौना थाना में प्रभारी धनंजय कुमार द्वारा परःड संचालित हुई जिसमें 14 चौकीदार एवं पुअनि नंदलाल पासवान, दयानंद यादव तथा योगेंद्र यादव शामिल हुए। ललमनियां ओपी में प्रभारी गुलाम सरवर द्वारा परेड संचालित हुई जिसमें 13 चौकीदार एवं सअनि दिनेश सिंह, राम भरत सिंह, मिथलेश कुमार यादव तथा महबूब आलम शामिल हुए। इस अवसर पर एसडीपीओ ने राज्य में लागू मद्यनिषेध कानून के प्रावधानों की पूरी जानकारी दी । उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों एवं चौकीदारों को इन प्रावधानों के अनुसार काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरी मुस्तैदी नहीं बरतने से लोग चोरी छिपे शराब की चुलाई करने लगते हैं जिससे समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने चौकीदारों से ग्रामीण क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी बरतने तथा ऐसी जगहों की निगरानी करने का निर्देश दिया जहां चोरी छिपे लोग इस अवैध काम में लगे हैं। उन्होंने शराब की चुलाई, दूसरे राज्यों एवं सीमापार से इसकी तस्करी और इसके सेवन को रोकने के लिए कठोर करवाई का निर्देश दिया। उन्होंने इस संबंध में जारी उच्चस्तरीय विभागीय आदेशों एवं निर्देशों का हवाला देते चौकीदारों पूरी मुस्तैदी बरतने का आदेश दिया।