बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगुसराय (भगवानपुर) भगवानपुर चौक स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन कुमार रंजन के प्रतिष्ठान पर पहुँचे जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव, लोगो ने उनको गर्मजोशी से स्वागत किया वही मेहदौली के पूर्व मुखिया सुरेश पासवान, निरंजन कुमार रंजन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं रहे मौजूद। इस दौरान रंजन कुमार ने कहा कि सुरेश पासवान पहले मुखिया थे अब एम एल सी मेँ लड़ेगें चुनाव इसी पर सुरेश पासवान ने जाप सुप्रीमो को कहा कि आपके आशीर्वाद की जरूरत है हम आशीर्वाद लेगें फिर चुनाव में जाएगे । जाप सुप्रीमो के आगमन से निरंजन ,शुरेश पासवान काफी सहित ग्रामीण काफी खुश दिखे ।मौके पर धर्मराज , पिंटू , सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।