बिहार उप ब्युरो चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय ) शहिद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के सम्मान में उन्हें श्रधांजलि देते हुए आदर्श युवा क्लब अतरुआ द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया यह केंडल मार्च गणिनाथ बाबा मंदिर से अतरुआ चौक होटे हुए शलेश स्थान समसीपुर तक गया । इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रामकृष्ण साह ने कहा कि बेगुसराय के लाल की शहादत से हम लोग काफी मर्माहत हैं । क्लब के सचिव रॉबिन कुमार ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट को हम श्रधांजलि देते हैं । उनके शहादत पर हम लोग नम आंखों से श्रधांजलि देते हैं ।
मौके सरपंच राम नरेश रजक , पंच राकेश कुमार चौधरी , मन्ना ठाकुर पंचायत समिति सदस्य यश कुमार डिम्पल , क्लब के सदस्य रतीश चन्द्र मिश्र ,अमित, चन्दन, राजा,कौशल, शिव शंकर साह, अमर, गुलजारी, मुरारी प्रसाद,जयप्रकाश ,अरुण साह, प्रमोद कुमार संजय चौधरी सहित ग्रामीण ,छात्रआदि उपस्थित थे ।