बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर( बेगूसराय ) प्रखण्ड क्षेत्र के मोखयतियारपुर निवासी गुलशन कुमार पिता अनिल कुमार ने अपने जमीन का परिमार्जन कराने के लिए सीओ वीणा भारती को आवेदन दिया पर 2 माह बीत जाने के वावजूद भी परिमार्जन नही होने से परेशान गुलशन कुमार ने डीएम एवं सीओ से परिमार्जन करने की गुहार लगाई है । गुलशन ने कहा है कि सरकार भले ही निर्धारित समय से कार्यो को निष्पादन नही किया जा रहा है जो चिंता का विषय हैं। गुलशन ने डीएम से इस समस्या का निदान करने की मांग की है।