बिहार उप प्रभारी चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार )बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है एक तरफ लोग दीपावली के जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी ओर जुआरियों ने जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों में अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया अंधाधुंध फायरिंग में दो युवक को गोली लगने से घटना पर मौत हो गई जबकि दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है दरअसल बेगूसराय में दीपावली की रात जुआ खेलने के दौरान विवाद के बाद हुए फायरिंग में 2 युवकों की जहां गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं दो लोग गोली लगने से घायल हैं। पूरी घटना लोहियानगर ओपी के बाघी ठाकुरबारी की है । बताया जाता है कि दीपावली की रात करीब 3-4 बजे नागदह गांव निवासी किशोर कुमार, पंकज कुमार और दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार बाबुल, मुरारी कुमार और अन्य लोग जुआ खेल रहा था तभी किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।
इस घटना में नागदह निवासी किशोर कुमार उर्फ संतोष कुमार, पंकज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रेम कुमार बाबुल और मुरारी कुमार और दो अन्य लोग गोली लगने से घायल है। फिलहाल लोहिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। घटनास्थल से 9 खोखा , कुछ जिंदा कारतूस ताश के पत्ते और गांजा बरामद किया है। थाना अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने बताया कि सुबह 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली है घटनास्थल से 2 शव बरामद किए गए हैं दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।