विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) चार दिनों से प्रखंड क्षेत्र में रुक रुक कर लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से जहां धान की फसल बर्बाद हो गया वहीं रब्बी की बुआई पर भी ग्रहण लगता दीख रहा है।दिन रात हो रही बारिश से पहले से जलमग्न वहियार में पानी का इजाफा हुआ है।चार दिन पूर्व वैसे किसान जिनका खेत पानी से बाहर आया था सरसों बोना चाहते थे, तभी उसके मंसा पर पानी फिर गया। प्रखंड क्षेत्र के समस्तीपुर गांव निवासी रामसागर पंडित का 16कट्ठा का कटा हुआ परिपक्व धान बारिश की भेंट चढ़ गयी।चार दिनों से उसका कटा हुआ धान पानी में डुबा हुआ पड़ा है। वहीं अतरुआ चौर में लगी धान की लहलहाती फसल बर्बाद हो गई है । फ़सल ज़मीन पर गिर गया है।
किसान की मिहनत और ख़र्च हुई पुंजी भी पानी में डुब गया है। चार दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से वहियार मेंं पहले से जमा पानी में भारी वृद्धि हुई है जिसके कारण रब्बी की बुआई पर संकट छा गया है। वैसे किसानों की परेशानी ज्यादा बढ गई है जो जमींदार से ठीका पर जमीन लेकर खेती करते हैं। वैसे किसानों की संख्या ज्यादा है। प्रखंड क्षेत्र के अतरुआ,पाली, लखनपुर, भगवानपुर, चंदौर, नरहरिपुर चौर में पानी भरा हुआ है जिससे जल्दी जलनिकासी की संभावना नहीं है।इस वर्ष आलू,तोरी, अल्हुआ,मिर्चाई की खेती भी बारिश की भेंट चढ़ गई।