राम शंकर कुमार की रिपोर्ट
सीतामढ़ी (बिहार)आखिर वही हुआ जिसका डर था जिले की पुलिस के द्वारा जिस तरह से दुर्गा पूजा पर जोड़ जबरदस्ती से रोक लगाया गया था उसका गुस्सा अंतिम दिन विसर्जन के क्रम में देखने को मिला. नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में पुलिस और पब्लिक में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिला है.आपको बता चले कि इस घटना में एक दारोगा और एक महिला सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गई है. स्थानीय सूत्रों की माने तो पुलिस ने अपने बचाव में दो राउंड हवाई फायरिंग की है. जबकि पुलिस इसकी पुष्टि नही कर रही है. पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया है. हमले में एक दारोगा विजय राम और एक महिला सिपाही चोटिल हो गई है.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल साथ पहुंचे.
सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों को आंशिक चोटे आई हैं. उपद्रव करने वालों में एक को गिरफ्तार भी किया गया है . पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.