जाहिद ने 16 जुलाई को ही अलकायदा ग्रुप के नाम से सीएमओ को भेजा था ईमेल ।
जाहिद कोलकाता में वर्षों से पान की दुकान चलाता है।
पटना, बिहार : बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय ( सीएमओ)को उड़ाने की धमकी देने वाले बेगूसराय जिला के भगवानपुर बनहारा खिजिरचक वार्ड 18नूरपुर निवासी 51 वर्षीय
मो. जाहिद को पटना पुलिस की विशेष टीम ने उसे कोलकाता के बाऊ थाने के 40 बीबी गांगुली स्ट्रीट से गिरफ्तार किया है। अभी तक की जानाकरी के अनुसार, उसने बहनोई और उसके परिवार को फंसाने के लिए धमकी भरा ईमेल सीएमओ को भेजा था।
जाहिद ने 16 जुलाई को ही अलकायदा ग्रुप के नाम से
भेजा था ईमेल ।
मो. जाहिद ने 16 जुलाई को अलकायदा ग्रुप के नाम से सीएमओ को धमकी भरा ईमेल भेजा था। इसमें सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मेल[email protected] आईडी से भेजा था। हालांकि,
मामला 2 अगस्त को तब प्रकाश में आया जब पटना के वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद
पुलिस ने आरोपी जाहिद को 5 अगस्त को कोलकाता से
गिरफ्तार किया। मो. जाहिद कोलकाता में वर्षों से पान की
दुकान चलाता है।