राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा
भगवानपुर ,बेगूसराय : शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में मां दीदी नीलम आनंद के 72 वीं के जन्म दिन के अवसर पर क्षेत्र के गेहूंनी मुजाहिदपुर में शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन बेगूसराय के सौजन्य से मुजाहिदपुर से लेकर शांति चौक गेहूंनी तक फाउंडेशन के सदस्यों शिव शिष्यों ने वृक्षारोपण किया ।इस बीच नारे लगाए जा रहे थे थी धरती मां का कर्ज चुकाना है तो वृक्ष लगाना है इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि आज ऑक्सीजन की कमी हो रही है वृक्ष कट रहे हैं और पेड़ लगाने का काम नही हो रहा है जिससे पर्यावरण को क्षति हो रही है इस पेड़ लगाना जरूरी है।आप लोगों से निवेदन है कि हर गांव और पंचायत में वृक्ष लगाए और मानव जीवन को बचाएं।इस मौके पर संजय,लालबाबू राज कुमार,ललिता देवी रंजू देवी रीना देवी,शत्रुघ्न कुमार,धर्म शीला,आदि सैकड़ों शिव शिष्य और शिष्या उपस्थित थे।