भगवानपुर ,बेगूसराय: आज सोमवार को शाम में विजिलेंस की टीम विजिलेंस के डी एस पी के नेतृत्व में रिश्वत की रकम लेते भगवानपुर थाने के एस आई को गिरफ्तार कर लिया मिलीजनकारी के अनुसार किसी आवेदक ने विजिलेंस की टीम से शिकायत की थी जिसके आलोक में विजिलेंस की टीम कल रविवार से ही इनपर नजर रख रही थी , एस आई विनीत कुमार अपने मोटरसाइकिल से बेगूसराय से वर्दी में आए और थाना जा रहे थे इसी बीच किसी पार्टी से बात हुई और मोटर साइकिल रोक कर रुपया लेने लगे पहले से घात लगाए सिविल ड्रेस में विजिलेंस की टीम देख रही थी आचनक उन्हें दबोच लिया।और अपने साथ उन्हें लेकर चले गए ।इस दौरान विजिलेंस की टीम पब्लिक को बताई की हमारी टीम एस आई विनीत कुमार को रिश्वत लेते पकड़ी है उन्हें साथ ले जा रहे हैं।हालांकि उनके गाड़ी में रखे बोर्ड में डी एस पी विजिलेंस लिखा हुआ था ।जिसतरह से विजलेंस की टीम उनको दबोचा यह एक चर्चा का विषय बन गया है।लेकिन पूरा माजरा किया है यह तो विजिलेंस की टीम ही अष्पष्ट हो पाएगी।