संवाददाता( पिंकल कुमार)की रिपोर्ट
बखरी ,बेगूसराय :बखरी प्रखंड क्षेत्र के राटन पंचायत के उदनचक ग्राम के पूर्व पंसस सह लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने उदनचक गांव निवासी अबध यादव के दो पुत्र को टेकनिंशियन ग्रेड सी में सरकारी नौकरी मिलने पर सम्मानित किया।विदित हो किअबध यादव
किसान हैं इन्हें चार पुत्र है जिसमे से दो पुत्र सीताराम यादव और धीरज कुमार यादव हैं जिन्हें रेलवे टेकनिंशियन ग्रेड सी में सरकारी नौकरी मिलने से घर मे खुशी का माहौल है वही पूर्व पंसस सह लोजप रामविलास के प्रखंड पंकज पासवान को मालूम हुआ तो अपने कार्यकर्ता और ग्रामीणे के साथ मिलकर दोनो भाई को चादर, फूल माला एंव मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उन्होने बताया कि दोनो भाई ईट भट्ठा मे मजदूरी करके परिवार को पालन पोषण करते हुए अपनी पढाई जारी रखा काम से छूटने के बाद मोबाईल से पढाई किया करता था आज भी इनका घर घास-फूस और चदरा का बना हुआ है मै अपने क्षेत्र के छात्र छात्राऔ से अपील है की सीताराम यादव, धीरज कुमार यादव से प्रेरना लेने की जरूरत है। सम्मानित करने मे उपस्थित अमरजीत कुमार कुशवाह, लालू कुमार पासवान, मंटुन पासवान, कारीलाल पासवान, पवन पासवान, लक्ष्मण यादव, राजेश पासवान, साहेब पासवान, राकेश पासवान, जगदीश यादव, आदि लोग उपस्थित थे ।