भगवानपुर;बेगूसराय; बीती शाम थाना क्षेत्र के हरिचक गांव निवासी सह पूर्व प्रमुख ओरशील पासवान के घर पर अपराधियों के द्वारा गाली
गलौज करते हुए गोली फायर करने का खबर प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित पूर्व प्रमुख की पत्नी खूशबू भारती ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विगत 19 अप्रैल की शाम काले रंग की एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग पिस्तौल लहराते हुए मेरे घर के सामने उतरे और मेरे पति को ढुंढने लगे, साथ ही जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए अश्लील गालियां देते हुए पिस्तौल से तीन राउंड फायरिंग किये । गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े । ग्रामीणों को आते देख अपराधी अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जगदीशपुर की ओर भाग गए। इसकी सूचना मेरे पति थानाध्यक्ष भगवानपुर को उक्त घटना की सूचना चलंत दूरभाष से दिये। सूचना मिलते ही पुलिस आई और मामले की जांच की, जिसमें ग्रामीणों की उपस्थिति में दो खोखा बरामद किया गया।उक्त मामले में खूशबू भारती ने थाना क्षेत्र के कविया निवासी पिंटू झा के पुत्र गुड्डू कुमार व बासुटोल कविया निवासी हरे राम सिंह के पुत्र हिंमाशु कुमार को आरोपित करते हुए कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति के हैं और वे लोग मेरे पति व पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर गये हैं। उक्त मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 105/24 दर्ज कर जांच में जुट गई है।