बेगूसराय अपना पहला उद्घाटन मुकाबला जमुई के साथ खेलेगी।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा 14 अप्रैल से बेगूसराय में आयोजित अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिला टीम की घोषणा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने टीम की घोषणा की। टीम इस प्रकार है:दानिश आलम (कप्तान ), मुरारी (उप कप्तान ), अतुल प्रकाश , भारत कुमार , सुमन राज , अजिंक्य वत्स ,निशित कुमार , कृष्णा कुमार , रोहन सिंह , पृथ्वी राज , युवराज कुमार , गुलशन कुमार ,राजा विशाल , अभिषेक झा , आदित्य झा , राम बिनीत सरन , मोहम्मद अनवारुल , सुधांशु कुमार , विशाल कुमार , आदित्य सोनी , सरवजीत यादव , विशाल मालाकार , बंटी कुमार , पंकज कुमार , जितेंद्र कुमार , शांतनु कुमार , विक्रम कुमार टीम का मैनेजर प्रतिक भानु को बनाया गया है।