चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : ईद और रामनवी पर्व के मद्देनजर तेयाय ओपी में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार की अध्यक्षता में ओपी के प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई जिस बैठक में ओपी अध्यक्ष ने कहा कि ईद और रामनवी पर्व भाई चारे के साथ मनाए कोई अगर उपद्रव करने की कोशिश करेगा तो उसकी सूचना दें पुलिस तुरंत करवाई करेंगी ,मौके पर।मुखिया सुरेंद्र कुमार,पूर्व मुखिया रामबाबू तांती,सरपंच काशी पासवान, पु अनि पंकज कुमार ,मो.बाबर अलीआदि उपस्थित थे।