विभाग द्वारा पीपल का पेड़ को काटा गया उसके बाद वाहनों काआवागमन चालू हो गया।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :भगवानपुर पीपड़ा पीडब्लू डी पथ पर दहिया गांव में आर के होंडा के नजदीक विशाल काय पीपल का पेड़ धराशाही हो गया जिससे 33 केवी विद्युत प्रवाहित तार टूट गया इस कारण विद्युत आपूर्ति भगवानपुर पूर्णतः ठप हो गया। वही पेड़ गिरने से भगवानपुर पिपरा पथ पर दिन भर आवागमन बाधित रहा। वही एजेंसी के बगल में दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया ।वही विभाग द्वारा पीपल का पेड़ को काटा गया उसके बाद वाहनों का आवागमन चालू हो गया।इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता संजीब कुमार लगभग 2घंटे बाद वीरपुर शबस्टेशन से जोड़ कर विद्युत आपूर्ति सप्लाई चालू करवाया।फिर भी दहिया गांव के कुछ भाग विद्युत आपूर्ति चालू रहा ।