पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय :केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से बीजेपी के उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश में टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी बनाम एनडीए गठबंधन की है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बेगूसराय में अगर श्री बाबू के कृति को किसी ने बर्बाद करने काम किया है तो कम्युनिस्ट पार्टी ने की है। कम्युनिस्ट पार्टी सिर्फ बेगूसराय में औद्योगिक नगरी रिफाइनरी या फर्टिलाइजर को ही नहीं बर्बाद किया हैं बल्कि देवना में लगे छोटे-छोटे इंडस्ट्रीज में भी यह पार्टी अपना झंडा लगाकर फैक्ट्री को बंद करवाने का काम किया है। आज सिर्फ हमारी लड़ाई विकास विकास विकास होगा। सीएम नीतीश कुमार एवं पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा कामों की सरकार है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग 2005 की पहले की जंगलराज की सरकार को भूल चुके हैं। परिवारवाद की भी स्थिति थी। पहले 2005 के बाद 10 का कंपेयर करने लगे। 10 के बाद 15 और 20 का कंपेयर करने लगे। देश में फिर से मोदी की सरकार बनेगी और यह लड़ाई 80-20 की लड़ाई 80 फीसदी बनाम 20 फीसदी की लड़ाई होगीl पूरे मनोयोग से मैं प्रणाम करता हूं। यहां एनडीए गठबंधन के तमाम बैठे नेता भी अपनी-अपनी बात रखेंगे। मैं सबको धन्यवाद देता हूं। लड़ाई यह लोग लड़ेंगे, जीत नरेंद्र मोदी की होगी। सारे जगह उम्मीदवार की जगह 40 के 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी ही उम्मीदवार होंगे।मौके पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता,पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार , जदयू विधायक राजकुमार सिंह , भाजपा विधायक कुंदन सिंह विधान पार्षद सर्वेश कुमार,जदयू जिला अध्यक्ष रुदल राय,,लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा , पूर्व नगर मेयर संजय सिंह सहित एनडीए के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।