चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर , बेगूसराय : लुट कांड के वारंटी पासोपुर निवासी सिकंदर राय के पुत्र प्रिंस उर्फ मंगल को एवं गेहूँनी बदिया निवासी स्व.उमेश पासवान के पुत्र नवीन पासवान को 10लीटर देशी शराब के साथ थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।इस छापेमारी में एस आई राजीव कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे ।