बेगूसराय :नई शिक्षा नीति 2020 देश के लिए खतरनाक है,इसके लागू होने से देश की शिक्षा गर्त में जा रही है,गरीबों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है,शिक्षा सिर्फ अमीरों तक सीमित करने की साजिश चल रही है इस नीति को पढ और समझकर आम छात्र-नौजवानों को गोलबंद होने की जरूरत है।उपर्युक्त बातें श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में चल रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा, उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति 2020 बिना किसी शिक्षाविदों से बातचीत किए,बिना संसद में ले जबरदस्ती इस देश में थोप दिया इसीलिए हमारा संगठन देशभर में इसके खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर आज तक 5 लाख छात्र नौजवानों से हस्ताक्षर कराया और हमारे संगठन का 5 करोड़ का हस्ताक्षर का लक्ष्य है जिसे पूरा कर राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि 4 साल का स्नातक सेमेस्टर सिस्टम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत ही लागू किया गया है जिससे आम छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना बेगूसराय जिले के छात्र-छात्र सहित आम अवाम की मांग है और राष्ट्रीय स्तर पर जो हमारा हस्ताक्षर अभियान हो रहा है उसमें भी यह मांग जोड़ा गया है।ज्ञात होगी नई शिक्षा नीति 2020 वापस लो, बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना करो, 4 साल के ग्रेजुएशन को पुनः 3 साल का लागू करो समान स्कूल प्रणाली लागू करो सहित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन पूरे देश के अंदर हस्ताक्षर अभियान चला रहा है।
इसी क्रम में आज श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।इस दौरान सन्नी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,चुलबुली कुमारी,शबनम कुमारी,अनिता कुमारी,मुस्कान कुमारी,अनिता कुमारी, लाडू कुमारी इत्यादि थे।