वीरपुर, बेगूसराय(निज संवाददाता)मंगलवार को वीरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा दोदराज में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ राकेश कुमार ने किया साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े बिंदुओं को लेकर छात्र अभिभावक के बीच विस्तार से चर्चा किए। विद्यालय प्रांगण में औषधीय पौधे लगाए जिसकों लोगों ने खूब सराहा।जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधान राज कुमार राम ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बालक,बालिका साइकिल योजना,किशोरी स्वास्थ्य योजना बालिका प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, पोशाक योजना समेत कई छात्र कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकरी, एम ओ, सीडीपीओ समेत पंचायत के प्रधान नीरज प्रभाकर, समेत विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिका के साथ बच्चे व ग्रामीण मौजुद थे।