घटना के संबंध में पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर की जा रही है जाँच। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों को किया जायेगा गिरफ्तार।
बेगूसराय:आपसी जमीनी विवाद को लेकर कटरमाला चौक स्थित गोली मारकर हत्या मामलें में पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 12. नंबर को समय करीब 7:30 बजे संध्या में डंडारी थानान्तर्गत कटरमाला चौक के पास ब्रम्हादेव साह उम्र करीब 45 वर्ष पे० स्व० रामजी साह थाना डंडारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। परिजनों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही 15 मिनट के अंदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया एवं थानाध्यक्ष बलिया के द्वारा अपने सशस्त्र बल के साथ अविलंब घटनास्थल पर पहुँचकर मामलें की जाँच की गई । प्रथम दृष्टया इस घटना का कारण अपने पड़ोसी से जमीनी विवाद बताया जा रहा है। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया विनय कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक बलिया पु०नि० दिनेश कुमार, डंडारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० विवेक कुमार, सशस्त्र बल डंडारी थाना तथा जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया। पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटना को लेकर सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए जाँच , आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी।