जुलूस नियम का उल्लंघन करने वाले डी०जे० संचालक को पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
डी०जे० जप्त , कुल 14 लोगों को अबतक गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल।
बेगूसराय: बलिया में दुर्गा पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों के द्वारा डी०जे० पर चढ़कर सड़क किनारे बिजली पोल पर बंधा हुआ दूसरे समूदाय के झंडे को तोड़कर, फाड़कर निचे जुलूस के भीड़ में फेंक दिया गया था जिससे दो पक्षो में विवाद उत्पन्न हो गया था इसी आलोक में पुलिस द्वारा की गई करवाई की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास मिसीकार टोला में दूर्गा पुजा विसर्जन के दौरान प्रेम डी०जे० संचालक द्वारा जुलूस नियम का उल्लंघन करते हुए विसर्जन हेतु ले जायी जा रही प्रतिमा के आगे आगे डी०जे० बजाते हुए जा रहें थे। जिस कारण कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा डी०जे० पर चढ़कर सड़क किनारे बिजली पोल पर बंधा हुआ दूसरे समूदाय के झंडे को तोड़कर, फाड़कर निचे जुलूस के भीड़ में फेंक दिया गया। जिससे दो पक्षो में विवाद उत्पन्न हो गया। पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया तथा स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया।गठित टीम के द्वारा सूचना ,आसूचना संकलन एवं प्राप्त विडियो फूटेज के अवलोकन से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जुलूस नियमों का उल्लंघन करने में संलिप्त पम डी०जे० संचालक राहुल कुमार पे० सुबोध चौधरी वार्ड नं0 42 विष्णुपुर थाना नगर जिलाबेगूसराय, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा डी०जे० को जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है ।